जापान का खौफ़ का उस्ताद , बॉडी हॉरर के शहंशाह कहे जाने वाले ईंटो जुंजी की यह पहली माँगा थी जो मैने पढ़ी थी। माँगा जापानी शैली की कॉमिक्स होती है। इस माँगा मे 7 लघुकथाए शामिल है और यह 2003 मे प्रकाशित हुई थी। ऐसे मुझे निजी तौर पर बॉडी हॉरर नही पसँद, पर इस संग्रह मे उतना बॉडी हॉरर नही था। जिन पाठको को बॉडी हॉरर का अर्थ नही पता, उन्हें बता दूँ कि बॉडी हॉरर मे शरीर को भयानक ढंग से बताया जाता है। कटे अंग, अत्यधिक खून खराबा और विकृत शरीर इस जॉनर मे आते है। इस कहानी संग्रह का जापानी नाम है यामी नो कोए ( 闇の声 ) जिसका हिंदी मे अर्थ है अंधेरे मे आवाज़े । इस संग्रह को मैने इसी वर्ष जनवरी 18 से लेकर 19 तक पढ़ा। और यह है मेरी राय सभी 7 कहानियो को लेकर: 1) खून चूसता अंधेरा यह कहानी नामी नाम की लड़की की है, जिसका बॉयफ़्रेंड उसे पतली पतली लड़की के लिए छोड़ देता है। इसी कारण नामी अपना वज़न कम करने का फैसला करती है, ताकि अपने बॉयफ़्रेंड को हासिल कर सके दुबारा। जल्द पतला होने के लिए नामी खाना ही छोड़ देती है और फिर उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ता है। शुरुआत मे मुझे यह कहानी कुछ दिलचस्प नही लग...
यह ब्लॉग मुख्यतः पूर्व एशियाई लोकप्रिय संस्कृति पर आधारित है। Anime, Manga, Webtoon, जापानी, कोरियाई और चीनी फिल्मो की प्रतिक्रिया या समीक्षाएँ और भी बहुत कुछ।